गोशाला दाता में ग्रामीणों ने किया पौधरोपण करीबन 200 पौधे लगाए

सांचौर। ज़िले के निकटवर्ती ग्राम पंचायत दाता मुख्यालय पर स्थित श्री सत्यकामा गोसेवाश्रम गौशाला परिसर में सोमवती अमावस्या को ग्रामवासियों ने विभिन्न किस्मों के 200 पौधों को वृक्षारोपण कर आमजन को पर्यावरण सरंक्षण का संदेश दिया। पर्यावरण प्रेमी भाखराराम सारण ने बताया कि पौधारोपण करके क्षेत्र के लोगों को प्रकृति के संरक्षण के लिए जागरूक किया। गोशाला कमेटी द्वारा की ओर से इन पौधों की रखरखाव पानी देने की व्यवस्था की जिम्मेदारी ली। उन्होंने बताया कि जल,जंगल और जमीन इन तीन तत्वों के बिना प्रकृति अधूरी है। जब हम सबको पूरी जिम्मेदारी के साथ प्रकृति के संरक्षण के बारे में सोचना होगा। इसलिए हम सभी को अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनको पेड़ बनाने का संकल्प लेना चाहिए। फसलों में जहरीले रसायन के बजाय जैविक खाद को उपयोग लेना चाहिए। गौशाला अध्यक्ष केहराराम चौधरी ने कहा कि ग्रामवासियों के सहयोग से गौशाला का स्वरूप हाल के दिनों में काफी बदला है,कमी सिर्फ हरे-भरे पेड़-पौधों की थी। जिसे ग्रामवासियों ने पौधारोपण कर और संरक्षण की भी ज़िम्मेदारी लेते हुए इस अनुकरणीय कार्य को पूरा कर दिया गया है। 

इस अवसर पर 

पर्यावरण प्रेमी भागीरथ डारा,हरचंदराम,पुनमाराम वरड़,रामकिशन सारण,जयकिशन भादु,विरमाराम,मोहनलाल खिचड़,आसुराम भादु,नाथाराम चौधरी,लालाराम चौधरी,हरिराम मांजु,कैलाश चौधरी,प्रदीप मांजु,मसराराम चौधरी,बदराराम चौधरी,रुगनाथ मांजु,सुरेश कुमार,भंवरलाल पुरोहित,धोलाराम मांजु,मोटाराम चौधरी,जगदीश मांजु,भगवानाराम,शंकरलाल जाणी सहित बड़ी संख्या में गौभक्तो ने पौधारोपण कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभा

ई।