वर्तमान समय में भारतीय संस्कृति, संयुक्त परिवार की आवश्यकता - ईमली
स्टार प्लस के दिया बाती में इमली का निभा चुकी है किरदार
बूंदी। ऐतिहासिक कजली तीज मेले की बॉलीवुड नाइट में शिरकत करने बूंदी आई स्टार प्लस के दिया ओर बाती में ईमली का किरदार अदा कर चुकी एक्ट्रेस पूजा सिंह शहर के हाड़ोती पैलेस में पत्रकारों से रूबरू हुई । पत्रकारों से पत्रकार वार्ता में बात करते हुए अपने फिल्मी सफर के बारे में बताया और वर्तमान समय में भारतीय संस्कृति, संयुक्त परिवार और सनातन धर्म की रक्षा पर जोर देने की बात कही। उन्होंने राजस्थानी संस्कृति की तारीफ करते हुए कहा कि राजस्थान की यह अनूठी संस्कृति व्यक्ति को अपनी ओर यू ही खींच लाती है। उन्होंने कहा कि राजस्थानी पहनावा रंग ढंग बोलचाल उन्हें बहुत पसंद है दिया और बाती सीरियल में काम कर कर राजस्थानी संस्कृति से रूबरू होने का उन्हें अवसर मिला और उन्होंने राजस्थानी संस्कृति को बड़ा करीब से जाना है। उन्होंने बूंदी शहर और बूंदी की लोगों को काफी खूबसूरत बताया और बार-बार यहां आने की इच्छा जाहिर की।इस दौरान सभापति सरोज अग्रवाल, मेला संयोजक मानस जैन व पार्षद मौजूद रहे।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं