रेवदर चिकित्सा विभाग की खुली नींद झोलाछाप डॉ के विरुद्ध कार्यवाही,एक गिरफ्तार,
रेवदर उपखंड मुख्यालय सहित आस पास के गाँवो में झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार,
रिपोर्टर/रमेश माली
हिंदुस्तान से रूबरू
रेवदर तहसील के धानेरा में अवैध क्लीनिक पर रेवदर ब्लाक विभाग की कार्रवाई रेवदर उपखंड मुख्यालय सहित,,धवली,वास, दांतराई मगरीवाडा,जीरावल सहित झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार है जो मरीज के इलाज के नाम पर खुली लूट मचा रखी है कई बार रेवदर उपखंड क्षेत्र के ग्रामीणों ने इसकी शिकायत रेवदर उपखन प्रशासन को की गई लेकिन आज दिन तक कोई कार्रवाई नहीं हुई,बहुत समय बात रेवदर उपखंड क्षेत्र क ब्लॉके चिकित्सा प्रभारी व अन्य डॉक्टर हरकत में आए जिस पर रेवदर तहसील के धानेरा में क्लीनिक पर अवैध रुप से ईलाज कर मरीजों के स्वास्थ्य के साथ कर खिलवाड़ कर रहा था जिसको मौके से गिरफ्तार किया गया।पूर्व में भी इसकी सचुना ब्लाक चिकित्सा अधिकारयो को दे रखी थी उक्त झोलाछाप डॉक्टर ने खुलेआम इलाज के नाम पर लूट मचा रखी थी जिसको लेकर रेवदर ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ एस एस भाटी हरकत में आए और कार्रवाई की गई ईलाज कर रहे झोलाछाप थानाराम पुत्र दरगाराम कोली निवासी धानेरा को दवाइयां के साथ किया जब्त,रेवदर बीसीएमओ सुमेरसिंह भाटी ने की कार्रवाई को अमल ला
ई गई।