कोटा। पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर मे मंगलवार 03 सितम्बर 2024 को माननीय अध्यक्ष राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग श्री एम. वेंकटेशन का आगमन हुआ। माननीय अध्यक्ष श्री वेंकटेशन द्वारा जबलपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 01 पर साफ-सफाई की व्यवस्थाओं का अवलोकन कर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सफाई कर्मचारियों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में चर्चा कर जानकारी प्राप्त की। स्टेशन में निरिक्षण के समय मण्डल रेल प्रबंधक श्री विवेक शील, अपर मण्डल रेल प्रबंधक श्री आनंद कुमार, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा पर्यवेक्षक और सफाई कर्मचारी के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। तत्पश्चात पमरे मुख्यालय के सभागार में श्री एम वेंकटेशन की अध्यक्षता में पश्चिम मध्य रेलवे महाप्रबन्धक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय के साथ रेलवे में सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ एवं सुरक्षा से सम्बंधित सुविधाओं के विषय पर एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में पश्चिम मध्य रेल अपर महाप्रबंधक श्री आर.एस. सक्सेना सहित प्रमुख मुख्य विभागाध्यक्ष, मण्डल रेल प्रबन्धक श्री विवेक शील, महाप्रबन्धक के सचिव श्री राहुल जयपुरियार, उप महाप्रबन्धक (सामान्य) श्री अनुराग पाण्डेय, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, सफाई एजेंसियों के प्रतिनिधिगण एवं अन्य अधिकारीगण तथा सफाई कर्मचारीगण उपस्थित थे। बैठक में महाप्रबंधक जी द्वारा पश्चिम मध्य रेलवे ज़ोन के बारे में संक्षिप्त में बताते हुए कहा कि पश्चिम मध्य रेल, भारतीय रेल का एक महत्वपूर्ण रेलवे जोन एवं हृदय स्थल है। पश्चिम मध्य रेल में जबलपुर मुख्यालय के साथ, जबलपुर, भोपाल एवं कोटा मंडल आते हैं। पश्चिम मध्य रेल भौगोलिक रूप से भारतीय रेलवे नेटवर्क के प्रमुख ट्रंक मार्गों पर स्थित है जो कि उत्तर को पश्चिम एवं दक्षिण तथा पश्चिम को भारत के पूर्वी क्षेत्रों से जोड़ता है। महप्रबन्धक जी ने कहा कि कार्य के दौरान सफाई कर्मचारियों को प्रोटेक्टिव गियर एवं इक्यूपमेंट प्रदान किये जाते हैं, जिससे कर्मचारीगण कुशलतापूर्वक कार्य के साथ-साथ स्वस्थ एवं सुरक्षित रह सकें। पश्चिम मध्य रेल द्वारा सभी आउटसोर्स सफाई कर्मचारियों को समय-समय पर विभिन्न अभियानों के अंतर्गत भारत सरकार की नीतियों एवं उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाता है तथा भारत सरकार के प्रावधानों के अंतर्गत सफाई कर्मचारियों के वेतन निर्धारण एवं अवकाश संबंधी नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाता है। गौरतलब है कि पश्चिम मध्य रेल अपने रेल यात्रियों को बेहतर रेल संचालन एवं यात्री सुविधाओं के साथ-साथ ट्रेनों एवं स्टेशनों पर स्वच्छ वातावरण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। पश्चिम मध्य रेल में 60 से अधिक आउटसोर्स एजेंसियों के माध्यम से स्टेशनों, ट्रेनों, कार्यालयों आदि में साफ-सफाई व्यवस्था हेतु 100 से अधिक अनुबंध किये गये हैं। इन अनुबंधों के अंतर्गत लगभग 2000 से अधिक साफ-सफाई कर्मचारी सफाई व्यवस्था हेतु कार्यरत् हैं। इसके अतिरिक्त लगभग 150 रेल कर्मचारियों द्वारा साफ-सफाई के कार्य किये जा रहे हैं। पश्चिम मध्य रेल पर सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाती है। पश्चिम मध्य रेल अपने यात्रियों को बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था के साथ-साथ अपने सफाई कर्मचारियों को भी बेहतर स्वास्थ्य एवं सुरक्षा प्रदान करने की दिशा में हमेशा सतर्क एवं अग्रसर रहेगा।