नमाना कस्बे व आसपास के गुर्जर समाज के लोग कस्बे के सगस मंदिर पर एकत्रित हुए और वहां से जोधपुरिया देव धाम के लिए पैदल यात्रियों का जत्था डीजे के साथ रवाना हुआ।

पैदल यात्री किशन लाल गुर्जर व महावीर बागड़ी ने बताया कि यह आठवीं पैदल यात्रा जोधपुरिया देव धाम के लिए मंगलवार को बड़ी उत्साह व लगन के साथ रवाना हुई है, जिसमें देवनारायण का ध्वज लेकर जाते हैं, हर वर्ष देवनारायण भगवान जोधपुरिया देव धाम पर चढ़ाया जाता है ध्वज।

जोधपुरिया देव धाम जाने वाले यात्रियों के जत्थे को कस्बे के कई महिला पुरुष नमाना से बाहर तक नाचते गाते हुए छोड़ने जाते हैं और इसी के साथ जोधपुरिया देव धाम जाने वाले यात्रियों का जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ स्वागत सत्कार भी किया जाता है।

इस दौरान महावीर गुर्जर, सत्यनारायण गुर्जर,धनराज गुर्जर, धर्मराज गुर्जर , सुरेस गुर्जर, आकाश गुर्जर,नरेश गुर्जर, कन्हैयालाल गुर्जर, रणवीर गुर्जर सहित अन्य मौजूद रहे।