बून्दी

फ़रीद खान

स्वास्थ्य दल आपके द्वार 

‘‘मौसमी बिमारियों पर वार  चिकित्सा विभाग अलर्ट‘‘

 बून्दी।जिले में चल रहे मौसमी बीमारियों के नियंत्रण उपायों के अन्तर्गत सम्पूर्ण जिले में मौसमी बिमारियों की रोकथाम बाबत् निरन्तर घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है सीएमएचओ डॉ ओ पी सामर ने बताया की ज़िले के सभी घरों का सर्वे करने का लक्ष्य सरकार द्वारा रखा हुआ है,उन्होंने बताया की जिले मै किसी भी व्यक्ति में लक्षण नज़र आने पर तुरंत आवश्यक उपचार दिया जा रहा है तथा समस्त चिकित्सा संस्थानों पर सघन मोनिटरिंग जारी है। प्रत्येक सोमवार को जिला कलक्टर महोदय की अध्यक्षता मे मौसमी बीमारियों के संदर्भ में मिटिंग ली जाती है व आवश्यक निर्देश प्रदान किये जाते है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा0ओ पी सामर ने बताया कि जिला स्तर से जिले में 5 ब्लाक हेतु टीम का गठन किया गया है एवं शहरी क्षेत्र में भी वार्डवार कुल 47 टीम एवं ग्रामीण क्षैत्र 267 टीम का गठन किया जाकर 7 दिवस तक सघन सर्वे करवाया जा रहा है। डेंगू, मलेरिया तथा चिकनगुनिया की रोकथाम हेतु सम्पूर्ण जिले के विभिन्न गांवो में मौसमी बिमारियों की रोकथाम हेतु प्रचार प्रसार, तथा जागरूकता की कार्यवाही निरन्तर की जा रही है। सम्पूर्ण बून्दी जिले में एन्टीलार्वल कार्यवाही के दौरान डेंगू/मलेरिया के रोगी चिन्हित होने एवं मच्छर प्रजनन स्थल ‘‘रेड जोन‘‘ पर निरन्तर फोगिंग करवायी जा रही है। समस्त चिकित्सा अधिकारी प्रभारी एवं ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है ।जिला कलक्टर महोदय के निर्देशन में टीम को निम्न कार्य आवटित किये गये है:- 

1. आशा, एएनएम, एवं सीएचओ की टीम द्वारा घर-घर जाकर सोर्स रिडक्शन, एन्टीलार्वल, एन्टीएडल्ट गतिविधियां सम्पादित करना 

2. बुखार के रोगियों की रक्त पट्टिकाऐ बनाना, नगर निगम से समन्वय स्थापित कर एन्टीलार्वल गतिविधियों का प्रशिक्षण देना, सोर्स रिडक्शन, एन्टिलार्वल, एन्टी एडल्ट तथा आईईसी गतिविधियों की रिपोर्टिंग मरूधर ऐप से करवाना 

3. अर्न्तविभागीय बैठक में साप्ताहिकरूप से ओडीके एप में दर्ज शिकायतों का सुधार, एप के माध्यम से सम्बन्धित विभाग से करवाने का निर्देश दिया। 

4. आईईसी गतिविधियों के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। 

5. ⁠मच्छर जनित एवं दूषित पानी से होने वाणी बीमारियों कि बारे में जन जागरूकता दी जा रही है

6. ⁠स्वस्थ बूंदी अभियान के तहत की जाने वाली गतिविधियाँ

॰सघन सर्वे अभियान

मिशन काया कल्प

अनीमिया मुक्त बूंदी

सघन निरीक्षण अभियान मातृ शिशु स्वास्थ्य दिवस एवं टीकाकरण कार्यक्रम के क्षेत्र में सभी स्वास्थ्यकर्मी द्वारा प्रतिदिन अपने-अपने क्षेत्र के गांवों एवं घरों का सर्वे कर आवश्यक गतिविधिया संपादित करवाई जा रही है