जिले में चल रहे मौसमी बीमारियों के नियंत्रण उपायों के अन्तर्गत सम्पूर्ण जिले में मौसमी बिमारियों की रोकथाम बाबत् निरन्तर घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है सीएमएचओ डॉ ओ पी सामर ने बताया की ज़िले के सभी घरों का सर्वे करने का लक्ष्य सरकार द्वारा रखा हुआ है,उन्होंने बताया की जिले मै किसी भी व्यक्ति में लक्षण नज़र आने पर तुरंत आवश्यक उपचार दिया जा रहा है तथा समस्त चिकित्सा संस्थानों पर सघन मोनिटरिंग जारी है। प्रत्येक सोमवार को जिला कलक्टर महोदय की अध्यक्षता मे मौसमी बीमारियों के संदर्भ में मिटिंग ली जाती है व आवश्यक निर्देश प्रदान किये जाते है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा0ओ पी सामर ने बताया कि जिला स्तर से जिले में 5 ब्लाक हेतु टीम का गठन किया गया है एवं शहरी क्षेत्र में भी वार्डवार कुल 47 टीम एवं ग्रामीण क्षैत्र 267 टीम का गठन किया जाकर 7 दिवस तक सघन सर्वे करवाया जा रहा है। डेंगू, मलेरिया तथा चिकनगुनिया की रोकथाम हेतु सम्पूर्ण जिले के विभिन्न गांवो में मौसमी बिमारियों की रोकथाम हेतु प्रचार प्रसार, तथा जागरूकता की कार्यवाही निरन्तर की जा रही है। सम्पूर्ण बून्दी जिले में एन्टीलार्वल कार्यवाही के दौरान डेंगू/मलेरिया के रोगी चिन्हित होने एवं मच्छर प्रजनन स्थल ‘‘रेड जोन‘‘ पर निरन्तर फोगिंग करवायी जा रही है। समस्त चिकित्सा अधिकारी प्रभारी एवं ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है ।जिला कलक्टर महोदय के निर्देशन में टीम को निम्न कार्य आवटित किये गये है:-