आरयूआईडीपी पेयजल परियोजना के अन्तर्गत बून्दी शहर के पेयजल आपूर्ति सृदृढ़ीकरण के लिए जाखमुण्ड जल शोधन यंत्र पर 80 लाख लीटर प्रतिदिन का नया जल शोधन यंत्र तथा 340 लाख लीटर प्रतिदिन का पम्प लगाने का कार्य प्रस्तावित है। इसके लिए ट्रांशमिशन लाईन को शिफ्ट करने का कार्य किया जाना है।

अधिशाषी अभियन्ता आरयूआईडीपी (पीआईयू) ने बताया कि इसके लिए जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग से वार्ता पश्चात् 6 सितंबर को दोपहर 12 बजे से 7 सितंबर को दोपहर 12 बजे तक जल शोधन यंत्र जाखमुण्ड बंद रहेगा। इस दौरान बूंदी शहर नगर परिषद क्षेत्र में 6 सितंबर को शाम के समय व 7 सितंबर को सुबह एवं शाम के समय पेयजल आपूर्ति पूर्णतः बाधित रहेगी।