बूंदी। बूंदी शहर में मंगलवार 3 सितंबर को 11 केवी शिफ्टटिंग जॉब कार्य के कारण लक्ष्मी विहार फीडर पर द्वारिका नगरी, वेलन सिटी, नम्रता नगर, अयोध्या नगरी, देव नगरी, हरि धाम एक्सटेंशन की विघुत सप्लाई प्रातः 12 से 4 बजे तक बाधित रहेगी। यह जानकारी कनिष्ट अभियंता भरत सिंह ने दी।