बून्दी
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
फ़रीद खान
मच्छर जनित बीमारियों के नियंत्रण व रोकथाम के लिए 'स्वास्थ्य विभाग दे रहा हर घर दस्तक
मानसून के दौरान व बाद में मच्छर जनितडेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया आदि बीमारियों के नियंत्रण व रोकथाम को लेकरबून्दी।जिले में स्वास्थ्य विभाग हर घर दस्तक दे रहा है । इस दौरान विभिन्न विभागों की सहभागिता से मच्छररोधी गतिविधियां की जाएंगी। अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शुभ्रा सिंह ने अभियान मेंअंतर विभागीय समन्वय कर सभी संबंधित विभागों से आवंटित
कार्य करवाने के निर्देश सभी जिला कलेक्टर को जारी किए हैं।
सीएमएचओ डॉ ओ पी सामर ने बताया कि अभियान में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की सर्वे टीमों द्वारा
घर-घर जाकर सोर्स रिडक्शन, एंटीलारवल, एंटीएडल्ट व
आईईसी गतिविधियां करवाने, बुखार के रोगियों की रक्त पट्टिका बनाने, गतिविधियों की रिपोर्टिंग मरुधर एप के माध्यम से करवाने आदि अन्य कार्य सम्पादित किए जाएंगे। नगर निगम को नालियों की सफाई, गंदे पानी के स्त्रोंतों में एमएलओ डलवाने, फॉगिंग करवाने, गड्ढे भरवाने, लार्वा मिलने पर नोटीस व चालान
की कर्रवाई करवाने सहित अन्य कार्य आवंटित किए गए हैं।
सीएमएचओ डा ओपी सामर ने बताया कि अभियान में अन्य विभागों नागरिक सुरक्षा, चिकित्सा शिक्षा,ईएसआई हॉस्पिटल, रेलवे हॉस्पिटल, आयुर्वेद विभाग, पंचायती राज विभाग, समाज कल्याण विभाग, शहरी विकास एवं हाउसिंग बोर्ड व आवासन मंडल, नर्सेज कॉउंसिल, शिक्षा विभाग को भी विभिन्न कार्य आवंटित किए गए हैं। सीएमएचओ डॉ सामर ने बताया की इससे पूर्व 5 से 31 अगस्त तक जिले मै स्वास्थ्य दल आपके द्वार अभियान का प्रथम चरण आयोजित हो चुका है!