बून्दी

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

फ़रीद खान

मौसमी बीमारियों पर नियंत्रण के लिए विभाग अलर्ट मोड पर 

 चिकनगुनिया के संभावित रोगी सामने आने की सुचना मिलने पर सीएमएचओ डॉ सामर स्वयं पहुंचे नेनवा रोड और किया घर घर सर्वें 

घरो मै लार्वा मिलने पर टंकियों को करवाया खाली 

बूँदी।मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए जिले में 'स्वास्थ्य दल, आपके द्वारÓ अभियान नियमित चलाया जा रहा हे बूँदी शहर के नेनवा रोड और जवाहर नगर मै चिकनगुनिया के संभावित रोगी मिलने की सुचना पर बुधवार को सीएमएच ओ डॉ सामर स्वयं मोके पर पहुंचे और क्षेत्र के घरो का सर्वें किया उन्होंने बताया की टीम द्वारा भी मौसमी बीमारियों पर नियंत्रण के लिए नियमित सर्वें कार्य किया जा रहा हे और संभावित रोगियों की ब्लड स्लाइड भी ली जा रही हे संभावित क्षेत्र मै बुधवार को किये निरिक्षण मै चिकनगुनिया का कोई मरीज चिन्हित नहीं हुआ हे और स्तिथि पूर्ण नियंत्रण मै हे,! बुधवार को संभावित क्षेत्र के सर्वें के दौरान डिप्टी सीएमएचओ डॉ कमलेश शर्मा भी मोके पर पहुंचे और सर्वें के दौरान घरो की टंकियों मै मिले लार्वा को नष्ट करवाया और 15 से अधिक टंकियों को खाली करवाया! डॉ सामर ने बताया की मच्छरजनित बीमारियों के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए जिले में 5 अगस्त से 'स्वास्थ्य दल, आपके द्वारÓ अभियान चलाया जा रहा हे , जिसमें स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभाग भी सहयोग कर रहे हे ।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ओ पी ने बताया कि बारिश के इस मौसम में विशेषकर अगस्त, सितंबर व अक्टूबर माह में मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया जैसी मच्छरजनित बीमारियां ज्यादा फैलती हैं। इसलिए मच्छरों के फैलाव को रोकने और बीमारियों की रोकथाम के लिए जिले में 'स्वास्थ्य दल, आपके द्वारÓ अभियान संचालित है जो 31 अगस्त तक लगातार चलेगा। और इसके बाद भी घर घर सर्वें का कार्य जिले की टीम निरंतर करती रहेंगी! टीमें मच्छरों से निजात पाने के उपायों के साथ ही मौसमी बीमारियां फैलने से रोकने के लिए आमजन को जागरूक कर रही हे । विभाग की ओर से जिला मुख्यालय सहित खंड स्तर पर टीमों का गठन किया गया है, जो घर घर जाकर सर्वे एवं एंटी लार्वा गतिविधि कर रही हे । वहीं बुखार के मरीजों को चिन्हित करने व आमजन को जागरूक करने आदि का कार्य भी नियमित किया जा रहा हे । डॉ सामर ने बताया की टीमों में शहरी आशा सहयोगिनी, नर्सिंग स्टूडेंट्स, एएनएम एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता शामिल हे । उन्होंने बताया की अभियान के दौरान रेन बसेरा, हॉस्टल, सार्वजनिक क्षेत्र, पार्क व मंदिर आदि क्षेत्रों में भी एंटीलेरवल गतिविधियां की जा रही हे 

इसी क्रम मै बुधवार को बूँदी शहर के नेनवा रोड और जवाहर नगर मै घर घर सर्वें का कार्य डॉ सामर की निगरानी मै किया गया , संभावित रोगियों की ब्लड स्लाइड ली गई और एंटीलारवल एक्टिविटी करवाई गई! 

  आमजन भी करें सहयोग

 सीएमएचओ डॉ. ओ पी सामर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य टीमें घर-घर भ्रमण के दौरान डिग्गियों सहित अन्य साफ पानी में टेमीफोस दवा डाल रही हे , जो नुकसानदायक नहीं है। आमजन को चाहिए कि वे इसमें टीमों का सहयोग करें। वहीं फ्रीज की ट्रे, कूलर, मटकों, गमलों व रद्दी टायरों में पानी आदि में भी लार्वा पनपता है, इसलिए यहां नियमित सफाई की जरूरत है।