बारा 

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

ब्यूरो रिपोर्ट

रैपिड रेस्पोनस टीम ने अंता नगर में सर्वे किया

बारा।डॉ0 सूर्य प्रकाश गर्ग खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी अन्ता एवं रेपिड रेसपोंस टीम के सदस्यों द्वारा शहरी क्षैत्र अन्ता मे सरकारी भवनों व गढ मे स्थित मन्दिर का सर्वे किया गया।जिसमे जलदाय विभाग के कार्यालय व गढ प्रागण मे स्थित मन्दिर मे कार्यालय मे खाली पानी की टंकीयॉ व परीन्डे मे लार्वा पाये गये, जिनको नष्ट करवाया गया एवं मीठी बावडी, जलदाय विभाग परिसर मे स्थित बावडी एव गढ प्रागण मे स्थित बावडी मे गम्भुसियॉ मछलियॉ छोडी गई।

           डॉ0 सूर्य प्रकाश गर्ग खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी अन्ता ने बताया वर्तमान मे बरसात का पानी कई स्थानो पर भरा हुआ एवं जन समुदाय द्वारा पक्षियों के पानी हेतु परिंडे लगाये गये है, जिसमे बरसात का पानी भर जाता, जिसके कारण मच्छर पैदा होते है, जो कि डेेंगु, मलेरिया जैसी बिमारियॉ फैलाते है, अतः जनसमुदाय से अपील की जाती है कि जो परिंडे आप द्वारा लगाये गये है उनको नष्ट कर दिया जावे।

           उनके द्वारा बताया गया कि डेंगु का मच्छर साफ पानी मे पनपता है, अतः हमे समय- समय पर टंकीयॉ, परिंडे, कन्टेनर, कूलर, फ्रिज की ट्रै आदि की सफाई करने एवं प्रत्येक सप्ताह हर रविवार को सूखा दिवस मनाया जाकर पानी से भरे कंटेनर व टंकीयों की सफाई करवाई जाकर उन्हे सुखाकर पानी भरने की अपील की है। ब्लॉक स्तरीय टीम मे डॉ0 सूर्य प्रकाश गर्ग (खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी अन्ता), गोविन्द प्रसाद मीणा (सीनीयर लैब टेक्निीशियन),योगेश कुमार नागर, अनिल गोचर (डोमेस्टिक ब्रीडिंग चेकर), अशोक खंगार आदि उपस्थित रहे।