बून्दी। बूंदी पुलिस के एएसआई की सोमवार शाम को हिण्डोली थाना क्षेत्र के सथूर क्षेत्र की एक तलाई मे डेड बाॅडी मिली है जिसके बाद पुलिस मे शोक की लहर है। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली मे तैैनात एएसआई बिरधीचंद का शव पानी मे तेरता हुआ ग्रामीणो को दिखाई दिया जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक एएसआई के शव को बाहर निकाल कर आगे की प्रक्रिया शुरू करवाई गई है। मृतक एएसआई बडनयागांव के रहने वाले हैै व करीब तीन चार महिने सेे राजकीय सेवा से गैर हाजिर चल रहे थे।