बूंदी फरार वांछित अपराधियो के विरुद्ध बूंदी पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी ,1 माह पुर्व हुई चोरी की वारदात का पर्दा फाश*
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
एक मुख्य अभियुक्त व चोरी का माल खरिदने वाला दुकानदार गिरफ्तार ,घटना मे काम मे ली गई मोटरसाईकिल जप्त 1 किलो 200 ग्राम चाँदी ,6 ग्राम सोना 20000 हजार बरामद.
बूंदी देलुन्दा थाना रायथल मे हुई चोरी की वारदात का पर्दाफाश कर एक मुख्य अभियुक्त व चोरी का माल खरिदने वाला दुकानदार गिरफ्तार, कर घटना मे प्रयुक्त वाहन मोटरसाईकिल को जप्त कर 1 किलो 200 ग्राम चांदी व 6 ग्राम सोना तथा 20000 रुपये बरामद करने मे सफलता प्राप्त की है .
हेङा लगाकर अज्ञात चोरो द्वारा चार जोङी पायजेब, तीन जोङी कणकती दो जोङी तोङिया सोने कि मरक्या एक जोङी व 50 हजार नगद को चुराकर ले गये उस समय हमारे घर वाले बाहर बरामदे मे सो रहे थे उस समय हमारी मोटरसाईकिल को भी ले गये थे जो खटकङ चोराय पर हमे मिल गई चारी की वारदात को अन्जाम दिया जब हम सुबह उठे तो चारी का पता चला , इसी तरह हमारे गाँव के देलुन्दा गाँव के रामभवन पुत्र प्रहलाद गुजर के घर के ताले तोङकर उसमे रखे एक जोङी सोने की टोकरिया दो तोले का सोने हार व आधा तोले का मगलसुत्र एक सोने का दो तोलें का बाजूबद चादी की कणकती व पायजेव तथा 40 हजार नगद चुरा कर ले गये इशी तरफ कृष्ण बिहारी पुत्र गोपीलाल जाति कहार निवासी देलुन्दा के घर के पिछे से हेण्ङा लगाकर एक मंगलसुत्र , कानो की गुटटया सोने की व पायजेव व 5 हजार रु नगद चुरा कर ले गये, उक्त मामले में मामला दर्ज करते हुए जनता से जांच की गई जिसमें
चोरी का आरोपी फोरुलाल मोग्या व चोरी का माल खरिदने वाले दुकानदार अनिल देवकर को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है,