हीरो मोटोकॉर्प ने अगस्त 2024 में मोटरसाइकिल की बिक्री में उल्लेखनीय सुधार के साथ स्थिर साल-दर-साल में बढ़ोतरी हुई है जबकि स्कूटर की बिक्री में गिरावट आई है। वहीं बजाज ऑटो ने अगस्त 2024 में घरेलू बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है जिसमें कुल 208621 यूनिट्स की बिक्री हुई है। आइए जानते हैं कि अगस्त 2024 में हीरो मोटोकॉर्प और बजाज ऑटो की बिक्री कैसी रही।

अगस्त 2024 में हीरो मोटोकॉर्प की गाड़ियों की बिक्री में 4.84% की बढ़ोतरी देखने के मिली है। इसके स्कूटर की बिक्री में 6.53% की गिरावट देखने के लिए मिला है। वहीं, बजाज ऑटो की अगस्त 2024 में घरेलू और निर्यात में 16% की सालाना वृद्धि देखने के मिली है। आइए विस्तार में जानते हैं कि हीरो मोटोकॉर्प और बजाज ऑटो की सेल अगस्त 2024 में कैसी रही।

अगस्त 2024 में हीरो मोटोकॉर्प की सेल

अगस्त 2024 में  हीरो मोटोकॉर्प ने बिक्री में पिछले के मुकाबले 4.84% ज्यादा बिक्री की है। महीने-दर-महीने बिक्री में अच्छे परिणाम देखने के लिए मिला है, जबकि साल-दर-साल बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि देखने के लिए मिली है। कंपनी ने पिछले महीने आपूर्ति की कुछ कमी का सामना करना पड़ा था, लेकिन आगामी त्योहारी सीजन को लेकर कुछ सेल बढ़ाने के लिए आगे बढ़ रही है।

अगस्त 2024 में हीरो मोटोकॉर्प साल-दर-साल बिक्री

  1. अगस्त 2024 में हीरो मोटोकॉर्प ने बाइक और स्कूटर की कुल 5,12,360 टू-व्हीलर की बिक्री हुई है। इसमें घरेलू और ग्लोबल दोनों मार्केट की बिक्री शामिल है। अगस्त 2023 में हुई बिक्री 4,88,717 यूनिट्स की तुलना में 4.84% अधिक है। वहीं, 2024 में बेची गई 3,70,374 यूनिट्स से मासिक बिक्री में 38.34% की वृद्धि देखने को मिली है।
  2. हीरो मोटोकॉर्प के स्कूटर की बिक्री में  सालाना आधार पर 6.53% की गिरावट देखने के लिए मिली है। अगस्त 2024 में 34,145 की बिक्री हुई, जबकि अगस्त 2023 में  36,531 यूनिट्स की बिक्री हुई।
  3. अगस्त 2024 में घरेलू बिक्री में कुल 4,92,263 यूनिट्स की बिक्री हुई। वहीं, अगस्त 2023 में 4,72,947 यूनिट की बिक्री हुई, जो 4.08% सालाना वृद्धि है। मासिक बिक्री जुलाई जुलाई 2024 में हुई 3,47,335 यूनिट की बिक्री से 41.73% ज्यादा है। निर्यात की बात करें तो 27.44% की बढ़ोतरी देखने के लिए मिली है। वहीं, पिछले साल इसी महीने बेची गई 15,770 यूनिट से 20,097 यूनिट हो गई है। हालांकि  जुलाई 2024 में 22.739 यूनिट की तुलना में  निर्यात में 11.62% गिरावट देखने के लिए मिली है।