बूंदी कोतवाली थाना इलाके में जवाहर कॉलोनी में बने हुए में नारायण नाम के युवक की गिरने से हुई मौत । 

सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम ने ,युवक के शव को कुएं से बाहर, निकाल और जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार युवक नारायण की चप्पल कुए के पास खुली मिली थी ,इस दौरान लोगों ने और परिजनों ने कुएं में गिरने का अंदेशा जताया था ,और पुलिस को सूचना दी ,पुलिस ने सिविल डिफेंस के जवानों से कुएं में तलाशी अभियान शुरू किया, करीबन 3 घंटे की मश्क्कत के बाद नारायण का शव कुँए बरामद हुआ ,परिजनों की मौजूदगी में जवाहर कॉलोनी निवासी मृतक नारायण के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया । वहीं मामले की जांच कोतवाली थाना पुलिस द्वारा की जा रही है।