राजस्थान में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट पर पूर्व परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने परिवहन विभाग के मंत्री और अफसरों पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट के नाम पर राजस्थान में बहुत बड़ा घोटाला हो रहा है। उन्होंने कहा कि अब तो डबल इंजन की सरकार में आपस में झगड़ा शुरू हो गया है। खाचरियावास  ने आरोप लगाया कि झगड़ा सिर्फ कमीशन का है। बिना सोचे समझे परिवहन मंत्री प्रेमचंद बैरवा ने नौ महीने बाद एचएसआरपी नंबर प्लेट के नाम पर केंद्र सरकार के सियाम पोर्टल को ही गलत साबित कर दिया। डबल इंजन की सरकार में अब राजस्थान और केंद्र सरकार में भ्रष्टाचार के पैसे को लेकर इंजन आपस में टकरा रहे हैं। राज्य के परिवहन मंत्री प्रेमचंद बैरवा को साफ आदेश जारी करने चाहिए कि अब एचएसआरपी नंबर प्लेट के नाम पर प्रदेश के किसी व्यक्ति को ठगा नहीं जाएगा। यदि किसी व्यक्ति की इच्छा हो तो एचएसआरपी प्लेट लगाएं और यदि किसी की इच्छा नहीं है तो नहीं लगाएं।खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान की हर दुकान और थड़ी पर कांग्रेस सरकार के समय में नंबर प्लेट बनाने के अधिकार थे। इस तरह के अधिकार अभी दिए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के इस खेल में जनता पिस रही है। पैसा जनता का, वाहन जनता का, नंबर प्लेट जनता की और कमीशन का झगड़ा नेता ठेकेदार अधिकारी और वाहन निर्माता कर रहे हैं।