पानी, बिजली एवं मौसमी बीमारियों संबंधी साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर नवरत्न कोली की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इसमें पेयजल उपलब्धता, बिजली आपूर्ति व्यवस्था एवं मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए किए गए प्रबंधों की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि सभी राजकीय कार्य ई फाईलिंग के जरिए ही सम्पादित किए जाएं। साथ ही फाइलों के निस्तारण के लिए निर्धारित औसत समय को भी कम किया जाए। 

               उन्होंने निर्देश दिए कि आमजन को पेयजल आपूर्ति समय पर मिले। निर्धारित समय के अनुसार ही जलापूर्ति हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि खराब हैंडपंप की शिकायत मिलने पर उसका प्राथमिकता से निस्तारण किया जाए। उन्होंने बिजली आपूर्ति व्यवस्था की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि कृषि कनेक्शन जारी करने की गति को बढाया जाए। साथ ही इस कार्य की साप्ताहिक समीक्षा भी की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि खराब ट्रांसफार्मर को राज्य सरकार के निर्देशानुसार अवधि में बदला जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि बिजली विभाग के लिए प्रस्तावित तीन जीएसएस के लिए भूमि का चयन कर प्रस्ताव भिजवाए जाएं