गुरुनानक कोलोनी जैन मंदिर में होल का उदघाटन हुआ
बून्दी । शहर के गुरुनानक कोलोनी जैन मंदिर में समाज सेवीं अजीत - संतोष सोगाणी व सभापति सरोज अग्रवाल के आतिथ्य में नवीन होल का फीता काट कर उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर सभापति सरोज अग्रवाल ने कहा कि होल के निर्माण से समाज बंधुओं को किसी भी प्रकार के प्रोग्राम करने की सुविधा मिलेगी, उन्होंने कहा कि उक्त मंदिर में मेरे लायक कोई भी काम हो तो मैं हमेशा तैयार रहूगीं ।
मंदिर समिति अध्यक्ष नरेश पाटोदी ने बताया कि कार्यक्रम में अन्य अतिथि तीज मेला संयोजक मानस जैन, पार्षद माला भुटानी, भावना गोतम, वरिष्ठ जन समिति अध्यक्ष बिरधी चंद छाबड़ा, मंत्री कैलाश पाटनी, चांदमल कासलीवाल,सोहन लाल गोधा, भागचंद सोगाणी का समिति सदस्य एडवोकेट राजेन्द्र छाबड़ा, राजेन्द्र ढगारिया, महेन्द्र वेद, कोषाध्यक्ष रमेश कासलीवाल, कमलेश पाटनी, चंद्रेश छाबड़ा ने माला व दुपट्टा पहना कर स्वागत किया ।
इस दोरान समाज सेवीं रमेश गगंवाल, महेश पाटोदी, सुरेन्द्र छाबड़ा,विमल कटारिया, संजय भुटानी, मनोज गोतम, विनोद लुहाडिया, त्रिलोक जैन, नवीन गगंवाल, के के जैन, बबीता गगंवाल सहित कई महिला व पुरुष उपस्थित रहें,
अंत में मंदिर समिति मंत्री सुरेश लुहाडिया ने सभी पुण्यार्जक परिवारों, अतिथियों व समाज बंधुओं का आभार व्यक्त किया।