स्मार्टफोन को लंबे समय तक अच्छी और चलाने लायक स्थिति में बनाए रखने के लिए फोन की बैटरी का खास रोल होता है। शाओमी फोन यूजर हैं और फोन पुराना हो गया है तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। नया फोन खरीदने से पहले शाओमी के खास ऑफर के बारे में जान सकते हैं। शाओमी अपने ग्राहकों को बैटरी रिप्लेसमेंट पर डिस्काउंट ऑफर कर रहा है।
शाओमी के फोन भारतीय ग्राहकों को खूब भाते हैं। कंपनी अपने ग्राहकों का खास ख्याल रखते हुए हर सेगमेंट में फोन पेश करती है। इतना ही नहीं, ग्राहकों के लिए डिस्काउंट डील भी रखी जाती हैं। इसी कड़ी में कंपनी ने शाओमी ग्राहकों के लिए एक लिमिटेड-टाइम डील का एलान किया है। कंपनी शाओमी फोन के बैटरी रिप्लेसमेंट पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। कंपनी ने इस ऑफर के लिए 32 स्मार्टफोन मॉडल की लिस्ट तैयार की है। अगर आप भी शाओमी ग्राहक हैं तो अपने फोन की बैटरी को कम कीमत पर बदलवा सकते हैं।
बैटरी रिप्लेसमेंट पर कब तक मिलेगा डिस्काउंट
कंपनी फोन की बैटरी रिप्लेसमेंट पर 1 - 7 सितंबर तक डिस्काउंट ऑफर करेगी। ग्राहकों को बैटरी रिप्लेसमेंट पर 20 प्रतिशत की छूट ऑफर की जा रही है। इस डील का फायदा शाओमी के अलग-अलग फोन मॉडल पर लिया जा सकता है।