बूंदी

फ़रीद खान

जल जमाव वाले क्षेत्रों में फॉगिग करवाकर एंटी लार्वा गतिविधियां करवाई जाए- अतिरिक्त जिला कलक्टर

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न

बूंदी जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर घनश्याम शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में वर्षा के दौरान मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए किए जाने वाले उपायों एवं प्रबंधों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने निर्देश दिए कि भूमि आवंटन के प्रकरणों में संबंधित ब्लॉक सीएमएचओ स्वयं मौके पर पहुंचकर आंवटित की जाने वाली भूमि का अवलोकन करें। साथ ही यह भी सुनिश्चित करे कि आवंटित होने वाली भूमि पर जल जमाव की स्थिति नहीं हो। साथ ही जिन चिकित्सा संस्थानों के लिए भूमि आवंटन किया जाना है, उनके प्रस्ताव भी शीघ्र बनाकर भिजवाए जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि विद्यालयों में एनीमिया की रोकथाम के लिए नियमित रूप से निर्धारित दवाईयां उपलब्ध रहे। 

          उन्होंने निर्देश दिए कि जिले के जिन स्थानों पर जल जमाव की स्थिति है, वहां फोगिंग करवाने के साथ ही एंटीलार्वा गतिविधियां करवाई जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि मरूधरा एप पर प्राप्त होने वाले प्रकरणों का शीघ्र समाधान करें। उन्होंने कहा कि एप पर लंबित प्रकरणों का भी जल्द निस्तारण किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि आभा आईडी के कार्य में भी प्रगति लाई जाए। उन्होंने कहा कि 30 सितंबर तक शत प्रतिशत लक्ष्य अर्जित किए जाएं। 

           उन्होंने निर्देश दिए कि संस्थागत प्रसव की प्रगति को बढ़ाया जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि आमजन को चिकित्सा संस्थानों में बेहतर उपचार की सुविधा मिले। जांच के लिए रोगियों को परेशानी नहीं हो, इसकी पूर्ण सुनिश्चितता की जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी चिकित्सा प्रभारी अपने अधीनस्थ कार्मिकों के साथ नियमित बैठक लेकर बेहतर समन्वय के साथ स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में उपलब्धियां अर्जित करें।  

             बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी सामर ने बताया कि उच्च रक्तचाप व डायबिटीज की जांच के लिए वार्डवार कार्यक्रम बनाएं। इसके लिए ब्लॉक स्तर पर टीम बनाई जाए और प्रभावी मॉनिटरिंग की जावे। साथ ही जरूरत होने पर कैंप के आयोजन भी किए जाएं। 

        बैठक में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रभाकर विजय, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेंद्र त्रिपाठी, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश शर्मा, सभी ब्लॉक सीएमएचओ सहित चिकित्सा विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।