आगरा: एक परिवार पर मुकदमा वापस लेने के लिए दबाव बनाने के लिए और उनके बीच दहशत कायम करने के लिए दबंगों ने उनके दरवाजे पर कई राउंड फायर किए। फायरिंग के बाद परिवार दहशत में है। परिवारीजनों के द्वारा आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस आरोपियों को पकड़ने में जुटी हुई है।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

फाउंड्री नगर के राधा नगर में पियूष गौतम का परिवार रहता है। पीयूष का आरोप है कि पड़ोसी नीरज गौतम से उनका झगड़ा चल रहा है। कुछ दिनों पहले भी नीरज गौतम ने उनके साथ झगड़ा किया था। जानलेवा हमले की धारा में थाने में मुकदमा दर्ज है। मुकदमे में समझौता करने के लिए उन पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है। परिवार को दहशत में लाने के लिए उनके दरवाजे पर रात में फायरिंग की गई है। पुलिस को फायरिंग के सीसीटीवी फुटेज भी मिली हैं। इसके साथ ही पुलिस ने 6-7 खोखे भी बरामद किए हैं।  इंस्पेक्टर एत्माद्दौला विनोद कुमार यादव का कहना है कि पीयूष की तहरीर पर नीरज गौतम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। रात में मोटरसाइकिल पर दो लोग 11:41 पर आए थे और उन्होंने नीरज के दरवाजे पर फायरिंग की है। इस संबंध में सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं।