प्रारम्भिक शिक्षा विभाग द्वारा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं समग्र शिक्षा की देखरेख में आयोजित बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान आधारित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयाजन किया गया। जिसमें प्राथमिक स्कूलों के कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने वाले शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद सभी शिक्षक अपने स्कूलों में बच्चों को बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान आधारित पढ़ाई करवाएंगे। राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रशिक्षण शिविर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दीपिका सेमुएल के सानिध्य में सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है। एसीबीइओ रमेश विजयवर्गीय ने बताया कि ब्लॉक के प्राथमिक शिक्षकों को 3 चरणों में 3 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर प्रभारी ओमप्रकाश गौतम ने बताया कि दक्ष प्रशिक्षक योग्यता इसरानी, लीलाप्रसाद मीणा, सुभाष कुमावत, माधुरी गोणावत, देवकीनंदन शर्मा, सत्यनारायण कुम्हार, सुरेश विजय, व्यवस्थापक सुरेश यादव, विक्रम शर्मा, भगवान कुमावत एवं रामनरेश विजय सहित कई शिक्षक मौजूद थे।