हरियाणा के करनाल में आयोजित सिख महासम्मेलन में पहुंचे जम्मू एंड कश्मीर के पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक ने कंगना रनोट के खिलाफ कड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि कंगना रनोट को पार्टी से निकाल देना चाहिए, क्योंकि वह राजनीति में नाबालिग हैं और पार्टी में रहने के लायक नहीं हैं।मलिक का कहना है कि कंगना के बयान अक्सर लोगों के खिलाफ होते हैं और यह बहुत गलत बात है। उन्होंने जोर देकर कहा कि कंगना के बयानों के लिए माफी मांगने से बात नहीं बनेगी, बल्कि उन्हें तो जिस पार्टी मे वो है उस पार्टी ने ही उसे बाहर निकाल देना चाहिए। बता दें कि आज करनाल के शहीद बाबा जंग सिंह जी के गुरुद्वारा साहिब में सिख सम्मेलन का आयोजन किया गया था। जिसकी अध्यक्षता जगदीश सिंह झींडा ने की। इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य हरियाणा में गुरुद्वारा कमेटी के चुनाव करवाने पर चर्चा करना था। इस मौके पर सत्यपाल मलिक ने कहा कि सिख समाज देश के साथ हमेशा खड़ा रहा है और उनके कामों में किसी भी सरकार को हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके काम पूरे नहीं हो रहे हैं और सरकार केवल भ्रष्टाचार और सत्ता की राजनीति में लगी हुई है। सत्यपाल मलिक ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हालात बेहद खराब हो गए हैं। उनके समय में आतंकवादी श्रीनगर के पास भी नहीं आते थे, लेकिन अब फौज पर हमले हो रहे हैं। उन्होंने बीजेपी सरकार को 200 फीसद नाकाम बताया, खासकर दिल्ली और श्रीनगर में। सत्यपाल मलिक ने राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक सुलझे हुए और विनम्र व्यक्ति हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने हर मौके पर उनकी इज्जत की है, और वह चाहते हैं कि लोग बीजेपी को हराकर दूसरी पार्टियों को जिताएं।