भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने पाकिस्तान जाएगी या नहीं. पूरा क्रिकेट जगत इस सवाल का जवाब जानने का इच्छुक है. वहीं जय शाह के नए ICC चेयरमैन नियुक्त होने के बाद चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर सारे समीकरण बदले हुए नजर आ रहे हैं. अब पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर बासित अली ने भारत के प्रधानमंत्री के सामने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर खास अपील की है.पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली अपने बयानों को लेकर चर्चा में घिरे रहे हैं. अब उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "अब पूरा फैसला भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कंधों पर आ गया है. यदि वो हामी भरते हैं तो भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान आ सकती है. ऐसा नहीं हुआ तो गेंद ICC के पाले में चली जाएगी और फिर जय शाह के लिए फैसला लेना बहुत मुश्किल हो जाएगा."
पाकिस्तान की निकली हेकड़ी, अब PM मोदी का किया जिक्र; जानें क्या है ICC चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर ताजा बयान
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/09/nerity_50398d1f42708422fb33c65372714767.jpg)