कोटा

फ़रीद खान

भोजन की तलाश में डेरी प्लांट में घुसा 11 फीट लंबा 50 किलो वजनी अजगर सांप,मचा हड़कंप

कोटा में लगातार हो रही बारिश के चलते सरीसृप के बाहर निकलने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। बारिश के चलते ही अजगर और कोबरा जैसे सरीसर्प घरों पर रिहायशी इलाकों में निकलने की घटना आम हो रही है।ऐसा ही मामला अब कोटा सरस डेयरी में सामने आया है। जहां पर 11 फीट लंबा इंडियन रॉक पाइथन "अजगर" पहुंच गया। सरस डेयरी के सिक्योरिटी ऑफिसर ने इसकी सूचना स्नेक कैचर गोविंद शर्मा को दी और वह मौके पर पहुंचे औरअजगर को रेस्क्यू किया। इसके बाद फॉरेस्ट के भवानी सिंह जादौन को सूचना देकर लाडपुरा रेंज के जंगल में अजगर को रिलीज किया गया। गोविंद शर्मा का कहना है कि भोजन की तलाश में ही यह अजगर कोटा डेयरी में पहुंचा था। इसका वजन भी करीब 50 किलो है। यह सड़क क्रॉस करने के बाद डेयरी में प्रवेश कर गया था।