कोटा सरस डेयरी प्लांट में एक अजगर नजर आने के बाद हडकंप मच गया। अजगर देख मौके पर लोग ड़र गए। रेस्क्यू के लिए स्नैक कैचर को सूचना दी गई। सूचना के बाद स्नैक कैचर मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू किया। स्नैक कैचर गोविंद शर्मा ने बताया कि कोटा डेयरी प्लांट में मशीनरी के पीछे खाली जगह पर एक अजगर स्टाफ को नजर आया। स्टाफ ने इसकी जानकारी अधिकारियों को दी। जिसके बाद गोविंद शर्मा को मौके पर बुलाया गया। मौके पर जाकर देखा तो दस फीट लंबा अजगर प्रांगण में मौजूद था। जिसका रेस्क्यू किया गया और लाडपुरा के जंगल में छोड़ा गया। भोजन की तलाश में अजगर डेयरी प्लांट में आ गया। आस पास जंगल जैसा इलाका है। ऐसे में यहां सांप- अजगर आ जाते हैं। कुछ दिन पहले ही इसी डेयरी प्लांट के मेन गेट से भी एक अजगर को रेस्क्यू किया गया था। बारिश के दिनों में हर दूसरे दिन सांप-अजगर के रेस्क्यू हो रहे हैं। जिन्हें रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगली क्षेत्र में छोड़ा जा रहा है।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं