सोनी रॉयल लेडिज क्लब द्वारा मनाया गया नंदोत्सव

कोटा, 31 अगस्त।

सोनी रॉयल लेडिज क्लब कोटा द्वारा राधाकृष्ण मंदिर में नंद उत्सव का धूमधाम के साथ आयोजन किया गया। नंद उत्सव में कनिका सोनी ने कृष्ण, निधि सोनी ने राधा, रीना सोनी ने वासुदेव, नगीना सोनी ने यशोदा का रूप धारण कर समस्त भक्त महिलाओं का मन मोह लिया। वहीं बालिका ईधा 

ने बालकृष्ण का स्वरूप धारण किया। नंद उत्सव में सभी महिलाएं सज धज कर पहुंची और भजन मंडली के भजनों का बहुत आनंद लिया। कार्यक्रम के दौरान क्लब के डायरेक्टर पूनम सोनी, करुणा सोनी, लता सोनी, चंचल सोनी, रश्मि सोनी और तनु सोनी उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम का निर्देशन किया।