कोटा/(बीएम राठौर). जिला कलेक्टर कोटा डॉक्टर रविंद्र गोस्वामी द्वारा आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में दिए गए निर्देशानुसार "स्वास्थ्य दल आपके द्वार एवं कामयाब कोटा बनाना है, डेंगू को हराना है" थीम पर खंड सांगोद के समस्त चिकित्सा संस्थानों पर चिकित्सा कर्मियों द्वारा खंड में डेंगू एवं स्क्रब टायफस के केस निकले हैं, वहां पर रिपीट एंटी लार्वा एक्टिविटी करवाई गई। इसी के साथ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोटा के निर्देशानुसार विद्यालय में होने वाले "नो बेग डे" के तहत चिकित्सा कर्मियों ने विद्यालयों में उपस्थित होकर मौसमी बीमारी एवं मच्छर जनित बीमारियों से संबंधित डेंगू,मलेरिया,चिकनगुनिया और स्वास्थ्य संबंधित जानकारी छात्र-छात्राओं को दी। ब्लॉक हेल्थ सुपरवाइजर अरुण कुमार ने बताया कि डेंगू व मलेरिया का मच्छर साफ पानी में प्रजनन करता है।