भारतीय मानक ब्यूरो शाखा जयपुर द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देहित में गठित मानक क्लब के अंतर्गत इस वर्ष की दिनांक 31 अगस्त 2024 को मानक क्यूज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में मानक क्लब के सभी 25 सदस्य विद्यार्थियों ने भाग लिया।विद्यालय के मानक क्लब के मैटर शिक्षक शिव शंकर सुमन व्याख्याता भौतिक विज्ञान में मानक क्लब के उद्देश्य एवं भारतीय मानव ब्यूरो के आई एस आई मार्क हॉलमार्क रजिस्ट्रेशन नंबर इको मार्क की जानकारी देते हुए उत्पादकों की शुद्धता उनके मनकीकरण एवं गुणवत्ता की पहचान पर व्याख्यान दिया। उन्होंने मानक क्लब सदस्यों को जागरुक करते हुए विभिन्न उत्पादों की व्यवस्था एवं शुद्धता की पहचान करने एवं घरेलू उत्पाद सामग्री गैस सिलेंडर रेगुलेटर एवं हेलमेट इसी पर लगे रजिस्ट्रेशन एवं सीएमएल नंबर और भारतीय तरंगे के मांगों के बारे में जानकारी दी। जेवरातों पर लगे हॉलमार्क के बारे में भी जानकारी दी।एवं परिवार मित्रों को भी इस केयर एप डाउनलोड करवा कर जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। इस प्रतियोगिता के विजेता को प्रधानाचार्य शीतल कमल द्वारा पारितोषिक दिए। जिसमें प्रथम स्थान पर बेंजीर कौसर द्वितीय स्थान पर अमीषा मीणा तृतीय स्थान पर राधिका मेरूठा एवं चतुर्थ स्थान पर कार्तिक रहे। सभी विद्यार्थियों को पेन और डायरी दी गई। और सभी के लिए कार्यक्रम के दौरान अल्पाहार की व्यवस्था की गई।