दूदू

राजस्थान राज्य भारत स्काउट एंड गाइड स्थानीय संघ का पांच दिवसीय राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया

दूदू।मोजमाबाद की बालिकाओं ने रामनिवास बाग में स्थानीय संघ पे आयोजित राज्य पुरुस्कार प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया,सचिव चोगेश कुमार गोठवाल बताया कि इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में सभी बालिकाओं ने भाग लिया, साथ ही मानसरोवर स्थित सिटी पार्क भ्रमण करवाया गया तथा सिटी पार्क में स्थित पेड़ बचाओ प्वाइंट के बारे में सभी बालिकाओं को बताते हुए चोगेश कुमार गोठवाल ने बच्चों को इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी गई व यह संदेश दिया की वास्तव में पेड़ हमे ऑक्सीजन की पूर्ति करते हैं और हरियाली प्रदान करते हैं, पेड़ो की पूजा करना हमारा परम् पुण्य धर्म बनता है और पुण्य मिलता है ,पेड़ लगाना और उनकी नित्य देखभाल करना चाहिए ,क्योंकि पेड़ों से ही प्राणियों का अस्तित्व है।हमे अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाकर उनकी रक्षा करनी चाहिए।