नमाना क्षेत्र के अंधेड गांव में नीलकंठ महादेव वीर हनुमान मंदिर परिसर में बाबा बजरंग दास महाराज लाल लंगोट वाले बाबा की प्रेरणा से 11 दिवसीय रुद्र महायज्ञ चल रहा है।
इस 11 दिवस से रूद्र महायज्ञ का समापन रविवार को होगा पूर्णाहुति कार्यक्रम के साथ।
इस रुद्र महायज्ञ में हर रोज बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर धर्म लाभ ले रहे हैं।
जानकारी के अनुसार कई वर्षों पहले इस रुद्र महायज्ञ की शुरुआत बाबा बजरंग दास महाराज लाल लंगोट वाले की मौजूदगी में शुरू की गई थी जिसको आज भी कायम रखा है, इसका महाशिवरात्रि के दिन समापन होता है, जिसमें हजारों की संख्या में यहां आकर लोग धर्म का लाभ लेते हैं।
इस दौरान आचार्य राजेंद्र गौतम के सानिध्य में आहुतियां हर रोज दी जा रही है।
इस दौरान निरंजन निर्मोही, प्रदेश कांग्रेस सचिव संदीप पुरोहित, मंडल अध्यक्ष दुर्गा शंकर चौधरी, आशुतोष शर्मा ,प्रेम चौधरी, नंद बिहारी चौधरी, मांगीलाल वैष्णव, संजय पुरोहित, पवन लड्डा सहित कई मौजूद रहते हैं।