Infinix Note 40 प्रो रेसिंग के 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट को खरीदते वक्त फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो 5 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा। स्मार्टफोन में 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली बड़ी बैटरी दी गई है। फोन 20W वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। इसमें 256 जीबी स्टोरेज और 108MP कैमरा दिया गया है।
इंफिनिक्स ने कुछ दिन पहले ही Infinix Note 40 सीरीज का रेसिंग एडिशन भारत में लॉन्च किया है। अब सीरीज के प्रो मॉडल के लिए फ्लिपकार्ट पर सेल लाइव हो चुकी है। फोन को शुरुआती सेल में बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकता है। इसके 256GB वेरिएंट को सेल में खरीदने का अच्छा मौका है। इसमें क्या स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं और क्या ऑफर्स मिल रहे हैं। यहां बता रहे हैं।
ऑफर्स में खरीदें Infinix Note 40
Infinix Note 40 प्रो के रेसिंग ग्रे 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट को खरीदते वक्त फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो 5 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा। डेबिट व क्रेडिट कार्ड से ट्रांजैक्शन करने पर 2000 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट मिलेगा। सभी बैंकों के कार्ड्स पर 1000 रुपये की छूट मिल रही है। इस पर 12,300 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। हालांकि इसके लिए फ्लिपकार्ट की टर्म एंड कंडिशन को पूरा करना अनिवार्य है।
108MP का बैक कैमरा
स्मार्टफोन के बैक पैनल पर OIS सपोर्ट के साथ 108MP का प्राइमरी कैमरा सेटअप दिया गया है। 2MP+2MP सेंसर इसमें दिए गए हैं। सेल्फी के फोन में 32MP कैमरा दिया गया है। इसमें एआई कैम, प्रोट्रेट, सुपर नाइट, एआर शॉट और शॉट वीडियो जैसे फीचर दिए गए हैं। बैक कैमरा 3X ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करता है।