मेड़ता पालिकाध्यक्ष गौतम टाक निलंबित, अवैध रूप से पट्‌टे जारी करने का आरोप,

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

मेडता सिटी :- मेड़ता नगर पालिका के अध्यक्ष गौतम टाक को सरकार ने निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि टाक पर अवैध रूप से पट्टे जारी करने का आरोप है। इसके चलते यह कार्रवाई की गई है। इसके साथी राज्य सरकार ने मेड़ता नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान में कांग्रेस से पार्षद रुस्तम अली प्रिंस को भी निलंबित कर दिया है। गौतम टाक व रुस्तम प्रिंस के निलंबन पर कांग्रेस ने विरोध जताया है।

जानकारी के अनुसार गौतम टाक, अध्यक्ष एवं सदस्य, नगर पालिका, मेड़ता सिटी के खिलाफ नगर पालिका मेड़ता सिटी में अवैध तरीके से पट्टे जारी करने और नगर पालिका को राजस्व हानि पहुंचाने के संबंध में शिकायत मिली थी। इस शिकायत के संबंध में उप निदेशक (क्षेत्रीय), स्थानीय निकाय विभाग, अजमेर से जांच करवाई गई थी। जांच रिपोर्ट के आधार पर यह प्रमाणित हो गया कि गौतम टॉक ने अनियमितताएं कर पद का दुरुपयोग किया। नियम विरूद्ध पट्टे जारी किए गए हैं। इसके बाद गौतम टाक को राजस्थान नगर पालिका अधिनियम-2009 की धारा 39 ( 1 ) के तहत् स्पष्टीकरण जारी किया गया। जांच रिपोर्ट एवं प्राप्त स्पष्टीकरण के जवाब के आधार पर गौतम टॉक प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए उन्हें निलम्बित कर दिया गया। यह आदेश निदेशक और संयुक्त सचव सुरेश कुमार ओला ने जारी किए

है।