आमजन की सार्वजनिक एवं व्यक्ति समस्याओं के समाधान के लिए जिले की ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित होने वाली जिला कलक्टर की रात्रि चौपाल से ग्रामीणों को कम समय में बड़ी राहत मिल जाती है। वहीं जिला कलक्टर अक्षय गोदारा की तलवास रात्रि चौपाल में भाल फेंक की खेल प्रतिभा छात्र सत्येन्द्र सुमन के लिए मददगार साबित हुई है।  

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

 जिला कलक्टर की रात्रि चौपाल के दौरान तलवास के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के कक्षा 9वीं में अध्ययनरत छात्र सत्येन्द्र सुमन ने जिला कलक्टर को प्रार्थना पत्र देकर एथलेटिक्स (भाला फेंक) खेल की तैयारी के लिए विद्यालय स्तर से खेल सामग्री दिलवाने का आग्रह किया था। 

जिला कलक्टर अक्षय गोदरा ने शुक्रवार को अपने कक्ष में खेल प्रतिभा व होनहार छात्र सत्येन्द्र जैन को अपने कक्ष में बुलवाया और प्रतियोगिता में छात्र को अपने खेल कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन करने के भाला उपलब्ध कराया। छात्र सत्येन्द्र ने जिला कलक्टर द्वारा भाला उपलब्ध कराए जाने पर काफी प्रसन्नता जाहिर करते हुए उनका आभार जताया। साथ ही भविष्य में भाला फेंक प्रतियोगिता में जिले और देश का नाम रोशन करने की बात कही।