लूणकरणसर हॉस्पिटल का निरीक्षण किया संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने पंचायत समिति सभागार में उपखंड अधिकारीयों के साथ की मीटिंग।
लूणकरणसर लोकेश बोहरा।
बीकानेर संभागीय आयुक्त आज लूणकरणसर दौरे पर रही। लूणकरणसर अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के वक्त उपखंड अधिकारी राजेंद्र कुमार तहसीलदार बाबूलाल नायब तहसीलदार ममता साथ में मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी के सदस्य विनोद चोपड़ा के साथ अलग-अलग वार्डो का निरीक्षण किया। मौके पर बीसीएचएमओ और लूणकरणसर अस्पताल प्रभारी दोनों को आडे हाथ लिया। अस्पताल की सफाई व्यवस्था को देखकर नाराज हुई और डॉक्टर को हिदायत दी सफाई व्यवस्था सही ढंग से रखें । अस्पताल में दवाई व्यवस्था देखी। अटेंडेंस रजिस्ट्ऱ का निरीक्षण किया। उसके बाद इंदिरा रसोईघर का निरीक्षण किया।
पंचायत समिति सभागार में मीटिंग हुई ब्लाक अधिकारियों के साथ। प्रत्येक अधिकारियों का फीडबैक लिया कार्य की प्रगति और रिपोर्ट के बारे में जानकारी ली। जहां महिला कार्मिक अधिक है वहां महिला शौचालय अलग से बनाने के लिए कहा। ब्लॉक के प्रत्येक विभाग के अधिकारी अपने विभाग में पौधे लगाकर व्हाट्सएप के जरिए संभागीय आयुक्त को फोटो भेजेंगे। उन्होंने कहा है आप अपने विभाग में साफ-सफाई में कोई भी लापरवाही ना करें। इस मौके पर पंचायत समिति प्रधान कानाराम गोदारा, और ब्लॉक के तमाम अधिकारी साथ में राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी के सदस्य सावत राम पचांर, भी थे।
फिर उपखंड कार्यालय का निरीक्षण किया