चढ़ गया भगवा रंग रंग, मुझे भगवा रंग के तराने गुंजे कजली तीज मेला मंच पर
भजन गायिका शहनाज अख्तर ने बांधा अपने भजनों व गीतों से शमां
बूंदी। गुरूवार को कजली तीज मेला मंच पर चढ़ गया भगवा रंग रंग, मुझे भगवा रंग के तराने गुंज उठे। जैसे ही मंच पर भजन गायिका शहनाज अख्तर मंच पर नजा आई वैसे ही दर्शक दीर्धा से चढ़ गया भगवा रंग रंग की आवाजे सुनाई देने लगी। गुश्वार को आयेजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भजन गायिका शहनाज अख्तर ने भगवा रंग मुझे चढ़ गया भगवा रंग रंग, हम भगवाधारी हैं, जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे, दुनिया में फिर से हम भगवा लहराएंगे भजन पर दर्शक दीर्धा में बैठे दर्शको को शहनाज अख्तर ने झूमने के लिए मजबूर कर दिया।
मुख्य कलाकार शहनाज अख्तर ने मोरे अंगना सजाने आओ री, माय अंबा माई उतरी बाग में, शंकर छोरा रे महामाई महामाई कर गई सो जा रे, मंगल भवन अमंगल आरी राम सिया राम जय जय राम पर भजन सुना कर दर्शकों को आनंदित किया। गायक कलाकार साजन ने श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में श्री राम जानकी भजन की मनमोहक प्रस्तुति दी। मुख्य कलाकारा शहनाज अख्तर ने उज्जैन में हर रंग के दीवाने मिलेंगे तकदीर मुझे ले चल महाकाल की बस्ती में, मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है कृष्ण भक्ति के भजन की पेशकश की। मीठे रस से भरो री राधा रानी लागे म्हाने खारो खारो जमुना जी रो पानी लागे, घूमर घूमर घूमे रे, अयोध्या अयोध्या आए मेरे प्यारे राम बोलो बोलो जय श्री राम भजन पर राम लक्ष्मण सीता व हनुमान की झांकी मंच पर दिखाई गई।
शहनाज अख्तर व गायक कलाकार साजन ने हर करम अपना करेंगे, दिल दिया है जान भी देंगे ए वतन तेरे लिए देशभक्ति गीत की प्रस्तुति दी।
इससे पूर्व कजली तीज मेला मंच पर पर अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मंच पर अतिथियों के रूप में कोटा नगर निगम दक्षिण नेता प्रतिपक्ष व दशहरा मेला अध्यक्ष विवेक राजवंशी , आयुक्त दीपक मित्तल ,भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ,गिरिराज महावर, सोनू धाकड़ ,रामहेतार धाकड़ उपस्थित थे। मेला मीडिया प्रभारी अभिषेक जैन ने बताया कि मेला संयोजक मानस जैन, पार्षद सरोज अग्रवाल, मोनिका शेरगड़िया, बालकिशन सोनी ,मोइनुद्दीन अंसारी, ओम जागिड़, कमलेश रेगर, अंकित बुलीवाल, संदीप यादव, नवीन सिंह चौहान ,कस्तूरी बाई ,संजय भूटानी ,मनोज गौतम ,करण शंकर सैनी ,दिलीप सिंह, राजेश शेरगड़िया , रवि शर्मा ,ने अतिथियों का माल्यार्पण कर साफा बंधवाकर व स्मृति देखकर सम्मान किया । कार्यक्रम का संचालन इंटक संयोजक राजकुमार दाधीच ने किया।
अखिल भारतीय कवि सम्मेलन होगा आज
मेला संयोजक मानस जैन ने बताया कि शनिवार रात्रि को कजली तीज मेला रंगमंच पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन होगा। जिसमें देश विख्यात के कवि वेदव्रत वाजपेई, शशिकांत यादव, गौरी मिश्रा, जानी बैरागी ,अशोक चारण ,मोनिका देहलवी, मुन्ना बैटरी, डॉ. आदित्य जैन, भूपेंद्र राठौर कविता पाठ करेंगे।