सरूपगंज में सकल जैन समाज के पर्युषण पर्व शनिवार से शुरू
सरूपगंज सिरोही
माधुराम प्रजापति की रिपोर्ट
सरूपगंज कस्बे में जैन समाज के आठ दिवसीय पर्वाधिराज पर्युषण पर्व शनिवार से शुरू होंगे। स्थानीय कुन्थुनाथ जैन मंदिर सरूपगंज में शनिवार से सात दिवसीय जैन समुदाय के अत्यंत महत्वपूर्ण आठ दिवसीय महा मंगलकारी पर्वाधिराज पर्युषण पर्व हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया जायेगा। सकल जैन समाज अध्यक्ष व मीडिया प्रकोष्ठ के प्रभारी राजेश जैन सोनगरा ने बताया कि पर्युषण के दौरान समाज के लोग पूरे आठ दिनों तक धार्मिक आराधना व तपस्या में लगे रहेंगे। पर्व के तहत प्रतिदिन सुबह भक्तामर पाठ, प्रक्षाल अभिषेक, एकासण-आयंबिल, दोपहर में बडी़ पूजा, ज्ञानवर्धक प्रश्नोत्तरी, शाम प्रतिक्रमण व सुंदर आँगी रचना, रोशनी व सजावट एवं रात्रि में भक्ति-भावना का आयोजन किया जायेगा। 4 सितंबर दोपहर को भगवान महावीर स्वामी जन्म-वाँचन कार्यक्रम जैन उपाश्रय में किया जायेगा। अंतिम दिन संवत्सरी महापर्व व गणेश चतुर्थी पर जैन समाज के लोग वर्षभर में जाने-अनजाने हुए पाप व ग़लतियों का सांवत्सरिक प्रतिक्रमण कर मैत्रीभावपूर्ण हाथ जोड़कर व मिच्छामि-दुक्कड़म् बोलकर एक-दूसरे से क्षमा याचना करेंगे अगले दिन अल सुबह मंदिर के द्वार खोलना व बाद में तपस्वियों द्वारा आठ दिवसीय कठिन व्रत-उपवास का पारण किया जायेगा। इस दौरान सभी कार्यक्रम में छोटे से लेकर बड़ों तक सभी समाजबंधु व महिला मण्डली बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगे।