भारतीय बाजार में ऑडी अपनी नई मिड-साइज SUV Audi Q5 को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी इसे 2 सितंबर 2024 को भारत में लॉन्च करेगी। ऑडी की तरफ से इसके हेडलाइट डिजाइन का एक स्निपेट को सोशल मीडिया पर जारी किया गया है जो देखने में बेहद क्लासी लगता है। जल्द ही कंपनी इसका टीजर भी जारी कर सकती है
भारतीय बाजार में ऑडी अपनी नई मिड-साइज एसयूवी Q5 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। भारतीय बाजार में ऑडी Q5 के लॉन्च होने के बाद कंपनी का पोर्टफोलियो और भी बेहतर हो जाएगा। कंपनी अपनी इस नई गाड़ी को 2 सितंबर को भारत में लॉन्च करने जा रही है। कंपनी इसकी हेडलाइट डिजाइन का एक स्निपेट जारी किया है, जो देखने में नए-जेन मॉडल, अर्थात् A5 और A6 ई-ट्रॉन के जैसा देखने में लगता है। आइए जानते हैं कि किन बेहतरीन फीचर्स के साथ आने वाली है।
कंपनी ने जारी की हेडलाइट डिजाइन का स्निपेट
डेटाइम रनिंग लाइट्स की पतली प्रोफाइल के डिजाइन का पार्ट है,जो ऑडी के पोर्टफोलियो के लिए एक आईडल बनना जा रही है। यह दुनिया भर में ऑडी के लिए सबसे अधिक बिकने वाले मॉडलों में से एक है। इस नए मॉडल से बिक्री के मामले में मजबूत परफॉर्मेंस की उम्मीद की जा रही है। भारत में लॉन्च होने जा रही है Q5 को लेकर ऑडी की तरफ से कहा गया कि यह नई जनरेशन के साथ अपनी एसयूवी पोर्टफोलियो को फिर से पॉपुलैरिटी बढ़ाने का काम करेगी।