पार्षद जोशी ने निदेशक को भेजा पत्र
आबूरोड नगरपालिका पार्षद अंजलि जोशी में स्वायत् शासन विभाग निदेशक को पत्र भेज कर बताया कि नगरपालिका आबूरोड ज़िला सिरोही में कर्मचारियों की लंबे समय से कमी है जिस हेतु समय समय पर विभाग को भी सूचित किया गया है, आबूरोड नगरपालिका के कुछ कर्मचारी नगर सुधार न्यास एवं तहसील कार्यालय आबूरोड में लंबे अवधि से कार्यरत है एवं इससे नगरपालिका की व्यवस्था ख़राब हो रही है एवं आमजन को दैनिक कार्यों के लिए चक्कर लगाने पड़ रहे हैं, अतः आप श्रीमान से निवेदन है कि नगर सुधार न्यास एवं तहसील कार्यालय आबुरोड में जो नगरपालिका के कर्मचारी लगे हुए है उन्हें पुनः नगरपालिका कार्यालय में लगाया जाये ताकि आमजन को राहत मिले एवं कार्यालय के कामकाज की व्यवस्था बनी रहे ॥