भाजपा प्रदेश प्रभारी राधा मोहन अग्रवाल के खिलाफ कोटा में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को तलवंडी चौराहे पर नारेबाजी की और चंदा इकट्ठा किया। कार्यकर्ताओं का कहना था कि चंदा राधा मोहन अग्रवाल के मानसिक इलाज के लिए इकट्ठा किया जा रहा है। युवा कांग्रेस के वरिष्ठ प्रदेश सचिव यश गौतम के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। उन्होंने कहा प्रदर्शन में राधामोहन अग्रवाल के पोस्टर पर स्याही फेंकी गई और नारेबाजी की गई। चंदा इकट्ठा कर बीजेपी प्रदेश ऑफिस को भेजा जा रहा है।
बीजेपी के प्रदेश प्रभारी के बयान से गुस्सा
युवा कांग्रेस के वरिष्ठ प्रदेश सचिव ने कहा कि भाजपा प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। जब से वह प्रदेश प्रभारी बन राजस्थान आए है, कांग्रेस नेताओं के खिलाफ टिप्प्णियां कर रहे है। भाजपा प्रदेश प्रभारी ने जो आपत्तिजनक बयान दिया है वह बर्दाश्त करने योग्य नहीं है। कांग्रेस नेताओं का अपमान किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भाजपा की विफलता से ध्यान हटाकर अपनी ओर ध्यान आकर्षित करवाने के उद्देश्य से यह बयान भाजपा प्रदेश प्रभारी दे रहे है। उनका मानसिक संतुलन खराब हो गया है इसलिए चंदा इकट्ठा किया जा रहा है ताकि उनका इलाज करवाया जा सकें।