मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने अगले छह महीने में राज्य में शांति बहाल करने का दावा किया है। उन्होंने सीएम पद से इस्तीफे की आशंका को लेकर कहा कि इसका कोई सवाल ही नहीं उठता है। मैं इस्तीफा क्यों दूं? क्या मैंने कुछ चुराया है? कोई घोटाला किया है?बीरेन सिंह ने गुरुवार को दिए एक इंटरव्यू में ये बातें कहीं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मणिपुर नहीं जाने के सवाल पर कहा कि तनाव के बीच उनका आना जरूरी नहीं था। पीएम संसद में दो बार हिंसा पर अपनी बात रख चुके हैं।CM ने मणिपुर लोकसभा की दोनों सीटें गंवाने, भाजपा की लोकप्रियता में कमी, ड्रग्स और अवैध प्रवासियों के खिलाफ सरकार के प्रयासों सहित कई मुद्दों पर बात की। उन्होंने कहा कि कुकी और मैतेई के बीच सुलह के लिए उन्होंने डेलीगेट नियुक्त किया है।