11 हजार रुपये से भी कम में अगर नया स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो आपके पास एक ऑप्शन है। जिसमें कम कीमत में ही अच्छे-खासे स्पेसिफिकेशन ऑफर किए जाते हैं। इसमें पावर के लिए 5000 mAh की बैटरी और मिडरेंज चिपसेट दिया गया है। इसमें तीन रैम वेरिएंट मिलते हैं। तीनों वेरिएंट में ही 128GB स्टोरेज स्टैंडर्ड दी गई है।
कम कीमत में 5G स्मार्टफोन खरीदना हर यूजर के लिए बड़ी चुनौती है, लेकिन थोड़ी सी मशक्कत कर ली जाए तो आप इस रेंज में अपने लिए बेस्ट फोन खरीद सकते हैं। अगर आपका बजट 11 हजार रुपये से भी कम है और अपने लिए रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप realme C63 5G को खरीद सकते हैं। इसमें कीमत के लिहाज से अच्छे-खासे स्पेक्स ऑफर दिए गए हैं।