सुल्तानपुर.नगर में सडक सुरक्षा सप्ताह के तहत गुरुवार को पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई । जहां नगर के विद्यालयों में लगी बाल वाहिनियो की सघन जांच की गई । साथ में ही सभी बाल वाहिनियो को जब्त कर थाने में खड़ा करवाया। जहां कमी पाए जाने पर जुर्माना वसूला गया । थानाधिकारी हरलाल मीणा ने बताया कि अधिकांश बाल वाहनियों में चालक मनमर्जी से नियमो के खिलाफ बच्चो को ठूंस ठूंस कर भरकर आते जाते है । अक्सर दुर्घटनाये होने का अंदेशा रहता है । इसके साथ ही गाडियों के बीमा ,लाइसेंस तक का नहीं ध्यान रखते । इसी के मध्यनजर गुरुवार को सघन रूप से कार्यवाही कर 13 बाल वाहिनियो को जब्त किया गया और उनके दस्तावेज चेक करते हुए चालको को नियमानुसार वाहन चलाने को पाबन्द किया गया । इस मोके पर जब्त बाल वाहिनियो में किसी में बीमा खत्म निकला तो किसी के कागज ही अधूरे मिले। जिस पर 13 हजार 600 रुपए का जुर्माना वसूला गया। इस मोके पर एएसआई राकेश कुमार , ट्रेफिक इंचार्ज धर्मसिंह ,आसूचना अधिकारी महेंद्र सिंह आदि शामिल थे।
सुल्तानपुर मे स्कुलो की बालवाहिनियो की सघन जांच, 13 बालवाहिनियो के चालको को किया पाबंद ,कमी पाए जाने पर वसूला 13 हजार 600 रुपए जुर्माना
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/08/nerity_8ca6415a32ef8a0882e87de34671546a.jpg)