बीकानेर जिला कलेक्टर पुलिस अधीक्षक दोनों ने किया लूणकरणसर थाने का निरीक्षण और सीएलजी सदस्यों के लिए मीटिंग। 

लूणकरणसर लोकेश बोहरा।

बीकानेर जिला कलेक्टर और सपा ने लुणकनसर थाने का अवलोकन किया। दोनों को लूणकरणसर थाना पुलिस दोनों को सलामी दी। जिला कलेक्टर नम्रता वैष्णवी और एसपी तेजस्विनी गौतम दोनों ने लूणकरणसर थाने में सीएलजी सदस्यों के साथ की मीटिंग ली संवाद कया। मौके पर उप खंड अधिकारी राजेंद्र कुमार तहसीलदार बाबूलाल थाना अधिकारी गणेश कुमार बिश्नोई साथ में सीएलजी सदस्य शामिल थे। कलेक्टर ने कहा सीएलजी सदस्यों को कैमरे लगाने के लिए घरों में और दुकानों के आगे। नई चौकी का प्रस्ताव रखा गया भादवा गांव में। एसपी से कहा लोगों ने स्टाफ रात्रि गस्त बढाई जाए ताकि चोरों पर लगाम लगे। इस मौके पर लूणकरणसर भाजपा कार्यालय प्रभारी बेगाराम ज्याणी, सावत राम पचांर, विनोद चोपड़ा, प्रचुंण संघ के अध्यक्ष नवरतनमल अग्रवाल, जिला परिषद प्रतिनिधि राजाराम धतरवाल, पेमाराम गोदारा, गणेश गौरीसरिया, चंद्र मोहन डाल, मुकेश पनिया,एडवोकेट मनोज जाखड़, शंकर गोदारा ,सुनील रोज, हंसराज थ्योरी, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि गोपाल नाथ, बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित थे। सीएनजी सदस्यों ने समस्याओं को अवगत कराया दोनों अधिकारियों ने आश्वासन दिया आपकी जो मांगे हैं शीघ्रता से पूरी करेंगे