राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बैरवा बस्ती रजवास में राजकीय आयुर्वेद औषधालय के तत्वावधान में गुरूवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए छात्र-छात्राओं व आम नागरिकों को काढा पिलाया गया। शिविर में डॉ. आनन्द प्रकाश व परिचारक राजू बैरवा ने बच्चों को मौसमी बीमारियों से बचाव एवं स्वस्थ रहने की जानकारी दी। इस दौरान अध्यापक मुकेशकुमार व ममता देवी सहित समस्त शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद थे।