वाईएसआर जगन मोहन रेड्डी की पार्टी YSRCP के 2 राज्यसभा सांसदों ने गुरुवार  को पार्टी और संसद से इस्तीफा दे दिया। मोपीदेवी वेंकटरमण और बेदा मस्तान राव ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को अपना इस्तीफा सौंपा।आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में हार के बाद YSRCP को यह बड़ा झटका है। दोनों नेताओं की चंद्रबाबू नायडू की पार्टी TDP मे शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। इन सांसदों के जाने के बाद,YSRCP के पास राज्य सभा में 9 और लोकसभा में 4 सांसद रह जाएंगे। मोपीदेवी वेंकटरमण 2020 में राज्यसभा सांसद बने और जून 2026 तक कार्यकाल था। वेंकटरमण जगन मोहन रेड्डी के पिता, दिवंगत वाईएस राजशेखर रेड्डी की सरकार में राज्य मंत्री के रूप में काम किया था। 2019 में वेंकटरमण TDP से YSRCP में शामिल हो गए थे। वहीं बेदा मस्तान राव 2022 में राज्यसभा सांसद बने और जून 2028 में कार्यकाल समाप्त होना था। राव कांग्रेस पार्टी से YSRCP में शामिल हुए थे। अब दोनों नेताओं की TDP में जाने की संभावना है।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं