जापानी वाहन निर्माता Lexus की ओर से भारत में कई बेहतरीन फीचर्स और दमदार इंजन वाली एसयूवी और एमपीवी के साथ सेडान कार ऑफर की जाती हैं। कंपनी की ओर से पेश की जाने वाली Lexus LM 350h एमपीवी किस किस की पसंद है। इसमें कितना दमदार इंजन मिलता है और इसे किस कीमत पर खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

जापान की लग्‍जरी वाहन निर्माता Lexus की ओर से भारतीय बाजार में कुछ समय पहले ही नई एमपीवी Lexus LM 350h को लॉन्‍च किया गया था। बेहद कम समय में ही यह गाड़ी बॉलीवुड स्‍टार और क्रिकेटर्स की पसंद बन गई है। इसमें किस तरह के फीचर्स दिए जाते हैं और किस कीमत पर इसे खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

LM 350h पसंद करने वालों में शामिल ये सितारे

लेक्‍सस की ओर से LM 350h को लग्‍जरी एमपीवी के तौर पर भारत में बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। बॉलीवुड स्‍टार Ranbir Kapoor-Alia Bhatt के साथ ही Jhanvi Kapoor ने भी इसे हाल में ही खरीदा है। बॉलीवुड सितारों के अलावा भारतीय क्रिकेटर Hardik Pandya के पास भी यह गाड़ी है।

बेहतरीन हैं फीचर्स

लेक्‍सस की ओर से LM350h में कई बेहतरीन फीचर्स को दिया गया है। इसमें काले या सफेद रंग के विकल्‍प के साथ सीटों को चुना जा सकता है। इसके साथ ही इसमें 14 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, एपल कार प्‍ले, एंड्राइड ऑटो को फ्रंट में दिया गया है। वहीं रियर में 48 इंच का बड़ा डिस्‍प्‍ले, 23 स्‍पीकर के साथ ऑडियो सिस्‍टम दिया जा रहा है। इसके अलावा इसमें फोल्‍डेबल टेबल, वैनिटी मिरर, छोटा फ्रिज भी दिया जाता है।

मिलता है दमदार इंजन

लेक्‍सस ने LM350h में 2.5 लीटर का चार सिलेंडर पेट्रोल हाइब्रिड इंजन दिया है। जिससे एमपीवी को 192 हॉर्स पावर के साथ ही 240 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसके साथ गाड़ी में सीवीटी गियरबॉक्‍स को दिया गया है।

MPV में मिलते हैं कई सेफ्टी फीचर्स

लेक्‍सस की नई लग्‍जरी एमपीवी में कंपनी की ओर से कई बेहतरीन सुरक्षा फीचर्स दिए जाते हैं। इसमें लेक्‍सस सेफ्टी सिस्‍टम, डायनैमिक रडार क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर अलर्ट, स्‍टेयरिंग असिस्‍ट, लेन ट्रेसिंग असिस्‍ट, ऑटोमैटिक हाईबीम, एडेप्‍टिव हाई बीम सिस्‍टम, ब्‍लाइंड स्‍पॉट मॉनिटर, डिजिटल इनसाइड रियर व्‍यू मिरर, सेफ एग्जिट असिस्‍ट, डोर ओपनिंग कंट्रोल, प्री-कॉलिजन सिस्‍टम व्‍हीकल डिटेक्‍शन जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।