10 Most popular premium smartphones एडवांस फीचर लोडेड स्मार्टफोन हर यूजर को पसंद आते हैं। इस आर्टिकल में ऐसे ही 10 पॉपुलर प्रीमियम फोन के बारे में आपको बताने जा रहे हैं। लिस्ट में आईफोन और सैमसंग गैलेक्सी के मॉडल शामिल है।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
स्मार्टफोन को लेकर हर यूजर की अलग जरूरत होती है। बावजूद इसके, एडवांस फीचर से लोडेड स्मार्टफोन हर यूजर को भाता है। प्रीमियम फोन का नाम आते ही एक यूजर के जेहन में आईफोन का ही ख्याल आता है।
हालांकि, प्रीमियम फोन की लिस्ट में एपल के अलावा सैमसंग जैसे ब्रांड भी यूजर को लुभाने के लिए बेहतरीन डिवाइस पेश करते हैं। इस आर्टिकल में आपको दुनिया के टॉप 10 पॉपुलर प्रीमियम फोन के बारे में ही बताने जा रहे हैं-
Apple के कौन से चार आईफोन हैं लिस्ट में टॉप पर?
iPhone 14 Pro Max
एपल के iPhone 14 Pro Max का नाम प्रीमियम फोन की लिस्ट में शामिल होता है। iPhone 14 Pro Max को भारत ही नहीं, दुनिया भर के देशों में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है।
iPhone 14 Pro
एपल अपने यूजर्स को iPhone 14 Pro Max के फीचर्स जैसे ही फीचर्स के साथ iPhone 14 Pro पेश करता है। दोनों फोन में केवल डिस्प्ले साइज का अंतर है।
iPhone 14
दुनिया के टॉप प्रीमियम फोन में एपल का iPhone 14 अपनी जगह बनाता है। कंपनी यूजर्स को लुभान के लिए प्रो मॉडल से कुछ कम कीमत पर यूजर को iPhone 14 का ऑप्शन देती है।
iPhone 13
आईफोन 14 सीरीज के अलावा, iPhone 13 भी टॉप प्रीमियम फोन की लिस्ट में शामिल होने वाला डिवाइस है।
Samsung Galaxy का कौन-सा डिवाइस लिस्ट में टॉप पर?
एपल के अलावा, सैमसंग गैलेक्सी की Samsung Galaxy S23 Ultra का नाम भी दुनिया के टॉप प्रीमियम फोन की लिस्ट में शामिल होता है। कंपनी ने अपनी Note serie और S-series की खूबियों को मिलाकर पेश किया Samsung Galaxy S23 Ultra डिवाइस प्रीमियम फोन की लिस्ट में पांचवे नंबर पर आता है।
टॉप 10 प्रीमियम फोन की लिस्ट में 6वें नंबर पर कौन-सा डिवाइस
टॉप 4 प्रीमियम फोन के बाद एपल का iPhone 14 Plus टॉप प्रीमियम फोन की लिस्ट में 6वें नंबर पर अपनी जगह बनाता है। यह फोन iPhone 14 के साथ ही लॉन्च किया गया था।
टॉप 10 प्रीमियम फोन की लिस्ट में 7वें नंबर पर कौन-सा डिवाइस
एपल के आईफोन को बराबर टक्कर देते हुए सैमसंग गैलेक्सी का Samsung Galaxy S23 डिवाइस टॉप प्रीमियम फोन की लिस्ट में 7वें नंबर पर आता है।
टॉप 10 प्रीमियम फोन की लिस्ट में 8वें नंबर पर कौन-सा डिवाइस?
आईफोन 14 सीरीज और 13 सीरीज के अलावा आईफोन की 12 सीरीज भी टॉप प्रीमियम स्मार्टफोन की लिस्ट में आता है। iPhone 12 टॉप प्रीमियम फोन की लिस्ट में 8वें नंबर पर आता है। यह डिवाइस कंपनी ने दो साल पहले लॉन्च किया था, लेकिन आज भी यूजर्स की पसंद में शुमार रहता है।
लिस्ट में 9वें और 10वें नंबर पर किस कंपनी का नाम?
Samsung Galaxy S23 Plus
सैमसंग गैलेक्सी का Samsung Galaxy S23 Plus डिवाइस टॉप प्रीमियम फोन की लिस्ट में 9वें नंबर पर आता है।
Samsung Galaxy Z Flip4
इसी तरह दुनिया के टॉप 10 प्रीमियम स्मार्टफोन की लिस्ट में सैमसंग का Samsung Galaxy Z Flip4 अपनी जगह बनाता है।