भाजपा जिला प्रवक्ता एवं जिला मीडिया संयोजक अनिल जैन तालेड़ा ने गुरुवार को जयपुर में राजस्थान सरकार के उप मुख्यमंत्री एवम परिवहन एवम उच्च शिक्षा विभाग के मंत्री डॉक्टर प्रेमचंद बैरवा से मुलाकात की ।
इस दौरान जैन ने उप मुख्यमंत्री बैरवा को बूंदी जिले की समस्याओं से अवगत कराया । जैन ने बैरवा को बताया कि बूंदी जिले में परिवहन विभाग एवम उच्च शिक्षा विभाग से संबंधित समस्यायों से अवगत करवाया जिस पर बैरवा ने उनका समाधान करने का आश्वासन दिया .जैन ने उच्च शिक्षा मंत्री बैरवा को कॉलेज छात्रों की समस्यायों के बारे में भी जानकारी दी ।
जिस पर बैरवा ने कहा कि राज्य सरकार छात्र हितों के प्रति कटिबद्ध है एवम छात्र हित के लिए लगातार कार्य कर रही है जैन ने बैरवा से बूंदी जिले का दौरा कर समस्याएं सुनने की मांग की इस पर बैरवा ने जल्द ही बूंदी जिले का दौरा करने की बात कही ।